ओडिशा में कोविड-19 के 4,851 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 21, 2021 04:39 PM2021-04-21T16:39:47+5:302021-04-21T16:39:47+5:30

4,851 new cases of Kovid-19 in Odisha, five patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 4,851 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 4,851 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 4,851 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल से अबतक संक्रमण के दैनिक मामलों में 10 गुना तक वृद्धि हुई है।

राज्य में एक अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमण के 461 नए मामले आए थे।

इसके साथ राज्य में बुधवार तक 3,82,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1,958 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में संक्रमण के मामले आए हैं जबकि 2,814 नए मामले पृथक-वास केंद्रों और मरीजों के संपर्क में आए लोगों के हैं।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 703 नए मामले आए हैं जबकि सुंदरगढ़ और नौपाड़ा में क्रमश: 516 और 486 मामले आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन पांच लोगों की मौत गत 24 घंटे में हुई है उनमें नौपाड़ा के दो और कटक-मयूरभंज-सुंदगढ़ का एक-एक मरीज शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 30,927 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,49,377 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,851 new cases of Kovid-19 in Odisha, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे