अंडमान में कोविड-19 के 45 नये मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: April 25, 2021 10:01 AM2021-04-25T10:01:27+5:302021-04-25T10:01:27+5:30

45 new cases of Kovid-19 in Andaman, one patient dies | अंडमान में कोविड-19 के 45 नये मामले, एक मरीज की मौत

अंडमान में कोविड-19 के 45 नये मामले, एक मरीज की मौत

पोर्ट ब्लेयर, 25 अप्रैल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 45 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 5,614 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बीमारी से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या 66 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान 38 मामलों का पता चला जबकि सात मरीज हवाईअड्डे पर मिले।

द्वीपसमूह में प्रवेश से पहले अन्य स्थानों से आने वाले हवाई यात्रियों को यहां हवाईअड्डे पर रैपिड एंटीजन जांच करानी होती है।

पिछले 24 घंटों में 52 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद द्वीपसमूह में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,410 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में 138 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनमें से 130 मरीज दक्षिण अंडमान जिले और आठ मरीज उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में फिलहाल एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने यहां अब तक 3,61,594 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच कराई है। जांच में संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत है।

इस बीच, मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण ने अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के प्रमुखों से शनिवार को बात की और कोविड-19 के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई में सक्रिय सहयोग मांगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगर द्वीपसमूह में मामले निश्चित संख्या तक पहुंचते हैं तो प्रशासन सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 new cases of Kovid-19 in Andaman, one patient dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे