पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये मामले
By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:35 IST2021-10-29T17:35:56+5:302021-10-29T17:35:56+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये मामले
पुडुचेरी, 29 अक्टूबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,936 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, पिछले पांच दिनों में महामारी से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है। इस केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,857 है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 2,918 नमूनों की जांच के आधार पर 45 नये रोगियों का पता चला है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में 446 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 52 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,25,633 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक 19.10 लाख नमूनों की जांच की गयी है तथा संक्रमण दर 1.54 फीसदी, मृत्यु दर 1.45 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.20 फीसदी है।
निदेशक ने बताया कि अब तक यहां कोविड रोधी टीकों की 11,24,257 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 7,25,319 लोगों को पहली खुराक जबकि 3,98,938 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।