फर्जी जीएसटी बिलों का 44.60 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:57 IST2021-03-24T22:57:55+5:302021-03-24T22:57:55+5:30

44.60 crore scam of fake GST bills caught | फर्जी जीएसटी बिलों का 44.60 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा

फर्जी जीएसटी बिलों का 44.60 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा

जयपुर, 24 मार्च राजस्थान जीएसटी की कर अपवंचन इकाई ने जयपुर शहर में कुछ फर्मों द्वारा लगभग 44.60 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल का घोटाला उजागर किया है।

अतिरिक्त आयुक्त विनोद कुमार पुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन डेटा विश्लेषण व फील्ड रिपोर्ट के आधार पर दो टीमों ने यह कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि इन टीमों ने जयपुर में जीएसटी पंजीकृत छह करदाता फर्मों मैसर्स रॉयल एक्सपोर्ट्स, रॉयल एन्टरप्राईजेज, एशिया बिटुमिन प्रोडक्ट, मूंजा ट्रेडर्स, श्री एन्टरप्राईजेज व श्रीगणेश ट्रेडर्स के यहां सर्वेक्षण व जांच कार्रवाई की। उक्त फर्मों के घोषित पतों पर कारोबार स्थल व व्यावसायिक गतिविधियाँ अस्तित्व में नहीं पायी गई तथा फर्मों द्वारा कारोबार स्थल के मालिक का फर्जी व कूटरचित सहमति/अनापत्ति प्रमाण-पत्र व विद्युत बिल प्रस्तुत कर जीएसटी पंजीकरण प्राप्त किया जाना पाया गया।

उन्होंने बताया कि जाँच में पता चला की उक्त फर्मों द्वारा राज्य के बाहर हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी बंगाल में स्थित पंजीकृत करदाताओं को माल की आपूर्ति के बिना बिटुमिन व कॉपर स्क्रेप आदि के 44.60 करोड़ रुपये से अधिक राशि के फर्जी इन्वॉयस जारी करके कुल राशि 7.73 करोड रुपये की फर्जी आईटीसी (आगत कर) अग्रेषित करने का घोटाला पाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त फर्मों की जांच के अनुक्रम में एक अन्य फर्म मैसर्स सुनील एन्टरप्राईजेज अस्तित्व में ही नहीं है जिसके द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये के फर्जी इन्वॉयस जारी करके 1.80 करोड़ रूपये की फर्जी आईटीसी (आगत कर) अग्रेषित की गयी है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उक्त बोगस फर्मों का पंजीयन निरस्त करने तथा अग्रेषित आईटीसी (आगत कर) की वसूली के क्रम में आवश्यक विधिक व दाण्डिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44.60 crore scam of fake GST bills caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे