वर्ष 2020 में 44.25 दुर्घटनावश मौत के मामले आत्महत्या से संबंधितः ठाणे एसडीओ

By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:41 IST2021-02-02T17:41:19+5:302021-02-02T17:41:19+5:30

44.25 accidental death cases related to suicide in the year 2020: Thane SDO | वर्ष 2020 में 44.25 दुर्घटनावश मौत के मामले आत्महत्या से संबंधितः ठाणे एसडीओ

वर्ष 2020 में 44.25 दुर्घटनावश मौत के मामले आत्महत्या से संबंधितः ठाणे एसडीओ

ठाणे, दो फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले की तीन नगरपालिकाओं में 2020 में दुर्घटनावश मौत के रिपोर्ट हुए 714 मामलों में से 44.25 प्रतिशत खुदकुशी के थे।

यह जानकारी उपमंडलीय अधिकारी (एसडीओ) की एक रिपोर्ट से मिली है।

एसडीओ के दफ्तर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा भायंदर महानगरपालिकाओं में 2020 में दुर्घटनावश मौत के 714 मामले दर्ज किए गए थे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इनमें से 316 यानी 44.25 प्रतिशत मामले खुदकुशी के थे।

बयान में कहा गया है कि एसडीओ का दफ्तर मौतों की जांच कर सकता है और इस बाबत आदेश जारी कर सकता है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसडीओ के दफ्तर ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों को इन मौतों के बारे जानकारी है, वे शिकायत दायर करें ताकि जांच के दौरान उचित फैसला किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44.25 accidental death cases related to suicide in the year 2020: Thane SDO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे