महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4304 नए मामले, 95 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:45 IST2020-12-16T22:45:52+5:302020-12-16T22:45:52+5:30

4304 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 95 more patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4304 नए मामले, 95 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4304 नए मामले, 95 और मरीजों की मौत

मुंबई/अहमदाबाद/चंडीगढ़, 16 दिसंबर महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4304 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 18,80,893 हो गई जबकि 95 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 48434 हो गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

राज्य में मंगलवार की तुलना में संक्रमित मरीजों की तुलना में 10,218 मरीजों की कमी आई है और अधिकारियों ने बताया कि डाटाबेस के आंकड़ों में सुधार के बाद यह कमी आई क्योंकि इसमें कई नामों का जिक्र दो बार हो गया था।

उन्होंने कहा कि 12 नवंबर तक के आंकड़ों को दुरुस्त कर संयोजित कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 4,678 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,69,897 हो गया है।

वहीं गुजरात में बुधवार को संक्रमण के 1160 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,31, 073 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 10 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,203 हो गई है।

विभाग के मुताबिक आज अस्पताल से 1384 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 336 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के काकरण 18 और मरीजों की जान चली गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,383 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5,135 पर पहुंच गया है।

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से यहां जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2765 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक आज संक्रमण के 807 नए मामले भी सामने आए।

बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,014 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4304 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 95 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे