तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 4,230 नये मामले

By भाषा | Published: July 2, 2021 10:03 PM2021-07-02T22:03:32+5:302021-07-02T22:03:32+5:30

4,230 new cases of corona virus surfaced in Tamil Nadu | तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 4,230 नये मामले

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 4,230 नये मामले

चेन्नई, दो जुलाई तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,230 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,88,407 हो गए। साथ ही, 97 रोगियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32,818 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु में नये रोगियों में अन्य राज्यों के नौ लोग हैं जबकि अकेले तंजावुर में 30 मरीजों की जान चली गयी।

विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, 4,952 कोविड​​-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,18,882 हो गई। वर्तमान में 36,707 मरीज उपचाराधीन हैं।

चेन्नई में 238 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 5,32,992 हो गयी। यहां अबतक 8,196 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,60,810 नमूनों की जांच की गयी। अबतक 3,31,62,714 जांच हो चुकी हैं।

इस बीच मेडिकल एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने यहां कोविड- 19 जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ करने के बाद बाद कहा कि तंजावूर, कल्लाकुरिची और कुड्डालूर जैसे कुछ जिलों में रोजाना 10 से 20 मामले बढ़ गये हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य को अबतक टीकों की 1,56,26,550 खुराक मिली हैं जिनमें 1,48,64,430 खुराक लोगों को लगा दी गयी है। फिलहाल स्टॉक में टीके की 8,16,890 खुराक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,230 new cases of corona virus surfaced in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे