उप्र में कोविड 19 के 42 नये मामले, जबकि 99 संक्रमण मुक्त

By भाषा | Updated: July 24, 2021 20:08 IST2021-07-24T20:08:14+5:302021-07-24T20:08:14+5:30

42 new cases of Kovid 19 in UP, while 99 infection free | उप्र में कोविड 19 के 42 नये मामले, जबकि 99 संक्रमण मुक्त

उप्र में कोविड 19 के 42 नये मामले, जबकि 99 संक्रमण मुक्त

लखनऊ, 24 जुलार्ई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक रोगी की मौत हो जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 22,749 पर पहुंच गया हैं जबकि 42 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,08,152 हो गयी हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से हुई एक मात्र मौत लखीमपुर खीरी जिले में हुई । इसमें कहा गया है कि 42 नये मामलों में से छह गौतमबुद्ध नगर जिले के हैं ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 99 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में अब तक 16,84,471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 932 मरीज उपचाराधीन हैं ।

प्रदेश में शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत 10,06,068 खुराक दी गई । प्रदेश में 3,67,18,096 लोगों को पहली खुराक जबकि 71,04,105 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 new cases of Kovid 19 in UP, while 99 infection free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे