ओडिशा में कोविड-19 के 418 नए मरीज सामने आए, पांच और संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2020 13:04 IST2020-11-30T13:04:22+5:302020-11-30T13:04:22+5:30

418 new patients of Kovid-19 in Odisha, five more infected died | ओडिशा में कोविड-19 के 418 नए मरीज सामने आए, पांच और संक्रमितों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 418 नए मरीज सामने आए, पांच और संक्रमितों की मौत

ओडिशा, 30 नवंबर ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस से 418 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,725 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ बताया कि इस अवधि में पांच और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,739 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार सामने आए 418 नए मामलों में 241 संक्रमित विभिन्न पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि 177 लोगों के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान हुई।

अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 41 नए मामले सुंदरगढ़ जिले में सामने आए हैं जबकि अंगुल और मयूरभंज जिले में क्रमश: 34 और 32 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि दो जिलों - सुवर्णपुर और बौद्ध- में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई है।’’

विभाग ने बताया कि खुर्दा जिले में तीन लोगों की जबकि नौउपाड़ा में दो लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस समय ओडिशा में 5,677 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,11,256 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई है।

अधिकारी ने बताया कि जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमित मिलने की दर 5.4 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 418 new patients of Kovid-19 in Odisha, five more infected died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे