केरल में कोविड-19 के 4,138 नए मामले आए; 7,108 लोग बीमारी से ठीक हुए

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:31 IST2020-11-02T23:31:14+5:302020-11-02T23:31:14+5:30

4,138 new cases of Kovid-19 occurred in Kerala; 7,108 people recovered from the disease | केरल में कोविड-19 के 4,138 नए मामले आए; 7,108 लोग बीमारी से ठीक हुए

केरल में कोविड-19 के 4,138 नए मामले आए; 7,108 लोग बीमारी से ठीक हुए

तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,138 नए मामले सामने आए जबकि 7,108 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 47 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,533 हो गई।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 3.55 लाख लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,31,329 हैं।

वर्तमान में कुल 86,681 लोगों का इलाज चल रहा है।

कोझिकोडे में सबसे अधिक 576 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम में 518, अलाप्पुझा में 498 और मलप्पुरम में 467 मामले सामने आए हैं।

कोविड-19 के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,533 हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक, 47,28,404 नमूनों की जांच हुई हैं।

Web Title: 4,138 new cases of Kovid-19 occurred in Kerala; 7,108 people recovered from the disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे