चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए तैयार है एनडीआरएफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं 41 टीमें, स्टैंडबाय में रखी गई हैं 24 टीमें

By सुमित राय | Published: May 19, 2020 04:55 PM2020-05-19T16:55:15+5:302020-05-19T17:02:54+5:30

एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि चक्रवात अम्फान दूसरी आपदा आ रही है, क्योंकि हम पहले ही कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं, इसके लिए सतत निगरानी की आवश्यकता है।

41 teams are deployed in Odisha and West Bengal to face cyclone amphan, says NDRF Chief SN Pradhan | चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए तैयार है एनडीआरएफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं 41 टीमें, स्टैंडबाय में रखी गई हैं 24 टीमें

चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए तैयार है एनडीआरएफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं 41 टीमें, स्टैंडबाय में रखी गई हैं 24 टीमें

कोरोना वायरस संकट के बीच चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) पूरी तरह से तैयार है। एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने मंगलवार को बताया कि एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया हैं।

एसएन प्रधान ने कहा, ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं। वे जागरूकता ड्राइव, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं। हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "हमने बैकअप रखा है। एनडीआरएफ की 6 बटालियन- 11, 9, 1, 10, 4, 5 इसके लिए रखी गई हैं। बटालियन 11 वाराणसी में, बटालियन 9 पटना में, बटालियन 1 गुवाहाटी में, बटालियन 10 विजयवाड़ा में, बटालियन 4 अरक्कोणम में और बटालियन 5 पुणे में है। उन्हें जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द लाया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि हर बटालियन में 4 टीमें होती हैं, इसलिए स्टैंडबाय पर 24 टीमें हैं।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि हम 'अम्फान' को हल्के में नहीं लेना चाहते, क्योंकि यह केवल दूसरी बार है जब भारत महाचक्रवात देख रहा है। उन्होंने कहा कि यह दूसरी आपदा आ रही है, क्योंकि हम पहले ही कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं, इसके लिए सतत निगरानी की आवश्यकता है। जब 20 मई को पहुंचेगा तो बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा, इसके नुकसान पहुंचाने की क्षमता बनी हुई है।

Read in English

Web Title: 41 teams are deployed in Odisha and West Bengal to face cyclone amphan, says NDRF Chief SN Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे