नोएडा में निर्माण स्थल से 41 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया

By भाषा | Published: October 2, 2021 12:37 PM2021-10-02T12:37:50+5:302021-10-02T12:37:50+5:30

41 bonded laborers freed from construction site in Noida | नोएडा में निर्माण स्थल से 41 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया

नोएडा में निर्माण स्थल से 41 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया

नोएडा, दो अक्टूबर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे 41 बंधुआ मजदूरों को पुलिस और जिला प्रशासन ने मुक्त कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली स्थित नेशनल कैंपेन कमेटी फॉर इरेडिकेशन ऑफ बांडेड लेबर (एनसीसीबीएल) के निर्मल गौराना ने शिकायत की थी कि डेल्टा-प्रथम सेक्टर में एक निर्माण स्थल पर 41 मजदूरों को बधुंआ बनाकर उनसे काम करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर जिला प्रशासन व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने निर्माण स्थल पर छापा मारा और 41 मजदूरों को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि अधिकांश मजदूर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं, जिन्हें उनके गांव भेजा जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बिल्डर सुनील मिंगलानी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और बंधुआ श्रम व्‍यवस्‍था (उन्‍मूलन) अधिनियम, 1976 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 bonded laborers freed from construction site in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे