कोहरे से बचाव के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगाई गईं 400 फॉग लाइट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 4, 2018 12:38 AM2018-12-04T00:38:10+5:302018-12-04T00:38:10+5:30

400 fog lights set on Yamuna Expressway to prevent fog | कोहरे से बचाव के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगाई गईं 400 फॉग लाइट

कोहरे से बचाव के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगाई गईं 400 फॉग लाइट

नोएडा से आगरा के मध्य यमुना एक्सप्रेस-वे पर सर्दियों के दौरान कोहरे से बचाव के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने 400 फॉग लाइटें लगवाई हैं. यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं. यह जानकारी अथॉरिटी के प्रतिनिधि मेजर मनीष ने मथुरा के जिला प्रशासन को दी है. उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने शीत ऋतु के दौरान कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए कई इंतजाम किए हैं.

इसी कड़ी में 165 किमी लंबे मार्ग पर हर 400 मीटर की दूरी पर एक फॉग लाइट लगाई गई है. पूरे यमुना-एक्सप्रेस वे पर कुल 400 से अधिक लाइटें लगाई गई हैं ताकि घने कोहरे के बीच वाहनों की दृश्यता बनी रहे. माइलस्टोन अच्छी तरह दिख सके, इसके लिए विशेष प्रकार से चमकने वाले बोर्ड लगवाए जा रहे हैं जिससे वाहन चालक आवश्यकता होने पर अपनी लोकेशन आसानी से बता सके. मेजर ने बताया कि गत वर्ष सर्दियों में 82 से ज्यादा बड़े हादसे हुए थे. इस बार एक्सप्रेस वे में हादसों से बचाव के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं.

हर टोल पर वाहन चालकों को स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पर्चे बांटे जा रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर सेफ्टी लाइन को और गाढ़ा बनाया जा रहा है जिससे वह दूर से ही नजर आ जाए. बॉक्स अस्पतालों से किया अनुबंध इन ऐहतियाती तैयारियों के साथ सात नए अस्पतालों से, दुर्घटना होने पर घायलों को चिकित्सकीय मदद दिलाने के लिए अनुबंध किया गया है. इनमें नोएडा का एक, मथुरा तथा आगरा के तीन-तीन अस्पताल शामिल हैं. दूसरी ओर, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने अभी तक कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए की गई तैयारियों की कोई जानकारी, इस संबंध में बुलाई गई बैठक में नहीं दी है.

Web Title: 400 fog lights set on Yamuna Expressway to prevent fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Noidaनॉएडा