गुजरात के दाहेज में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 40 लोग झुलसे

By निखिल वर्मा | Published: June 3, 2020 04:09 PM2020-06-03T16:09:35+5:302020-06-03T18:33:20+5:30

जिलाधिकारी ने बताया कि दोपहर में एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने के बाद लगभग 35-40 कर्मचारी को चोट लगी है।

40 workers injured in fire triggered by blast in chemical factory boiler at Dahej in Gujarat's Bharuch | गुजरात के दाहेज में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 40 लोग झुलसे

एएनआई फोटो

Highlightsफायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैंकेमिकल विस्फोट के बाद लगी आग जहरीली हो सकती हैयह केमिकल प्लांट मेजर यशस्वी रसाय़न प्राइवेट लिमिटेड का है

गुजरात में भरूच के दाहेज में रसायन फैक्टरी की भट्ठी में विस्फोट से लगी आग में 40 कर्मी झुलस गए हैं। इस घटना में 5 लोगों की मौत भी हुई है। भरूच कलेक्टर एमडी मोदिया ने कहा है कि सभी घायल व्यक्तियों को भरूच के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है, और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। कलेक्टर ने कहा कि आग अभी भी यूनिट में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि निकटवर्ती लाखी और लुवारा गांवों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है क्योंकि फैक्टरी के निकट जहरीले रसायनों के संयंत्र हैं।

Web Title: 40 workers injured in fire triggered by blast in chemical factory boiler at Dahej in Gujarat's Bharuch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे