बिहार से चुने गए 40 सांसदों में शामिल हैं पांच विधायक और तीन एमएलसी, उपचुनावों की सुगबुगाहट शुरू

By भाषा | Published: May 26, 2019 01:23 PM2019-05-26T13:23:53+5:302019-05-26T13:23:53+5:30

बिहार से 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए 40 सांसदों में राज्य विधानमंडल के आठ सदस्य शामिल हैं। इनमें से तीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का हिस्सा हैं।

40 MPs elected from Bihar include five MLA and three MLCs, by-elections will held | बिहार से चुने गए 40 सांसदों में शामिल हैं पांच विधायक और तीन एमएलसी, उपचुनावों की सुगबुगाहट शुरू

बिहार से चुने गए 40 सांसदों में शामिल हैं पांच विधायक और तीन एमएलसी, उपचुनावों की सुगबुगाहट शुरू

बिहार से 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए 40 सांसदों में राज्य विधानमंडल के आठ सदस्य शामिल हैं। इनमें से तीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का हिस्सा हैं। सांसद चुने गए आठ लोगों में से पांच विधानसभा जबकि तीन विधान परिषद के सदस्य हैं। दो विधान पार्षद जद (यू) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस बिहार कैबिनेट के सदस्य हैं। चुनाव जीतने के बाद इनकी सीटों पर उपचुनाव की सुगबुगाहट बढ़ गई है।

लोकसभा चुनाव में ललन सिंह मुंगेर सीट से जीते हैं, जबकि पारस अपने भाई एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की सीट हाजीपुर (सु) से सांसद बने हैं। वहीं, कैबिनेट के तीसरे सदस्य जद (यू) के दिनेश चन्द्र यादव सहरसा जिले में सिमरी बख्तियारपुर से विधायक हैं। उन्होंने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता है। इस सीट से उन्होंने दो दिग्गजों राजद के शरद यादव और जन अधिकारी पार्टी के पप्पू यादव को हराया है।

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से विधान पार्षद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने जीत हासिल की है। हालांकि वह करीब 1,000 वोटों के अंतर से ही जीते हैं। बिहार से संसद पहुंचने वाली एक अन्य विधायक हैं जद (यू) की कविता सिंह। वह सीवान संसदीय क्षेत्र से चुनी गई हैं। 33 वर्षीय सिंह प्रदेश से निर्वाचित सबसे कम उम्र की सांसद हैं।

संसद पहुंचने वाले जद (यू) के अन्य दो विधायक हैं..... गिरधारी यादव और अजय मंडल। ये लोग क्रमश: बांका और भागलपुर से निर्वाचित हुए हैं। इतना ही नहीं किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक मोहम्मद जावेद भी संसद पहुंचे हैं।

Web Title: 40 MPs elected from Bihar include five MLA and three MLCs, by-elections will held



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.