पंजाब के दवा फैक्टरी में आग से 4 लोगों की मौत, कई घायल, 1600 कर्मचारी कर रहे थे काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2023 09:40 IST2023-10-06T09:38:09+5:302023-10-06T09:40:23+5:30

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फैक्टरी के मालिक के अनुसार फैक्टरी में करीब 1,600 कर्मचारी काम करते हैं।

4 people killed, many injured in fire in Punjab pharmaceutical factory 1600 employees were working | पंजाब के दवा फैक्टरी में आग से 4 लोगों की मौत, कई घायल, 1600 कर्मचारी कर रहे थे काम

फोटोः वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlights घटना के वक्त फैक्टरी में 1600 कर्मचारी काम कर रहे थे।आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

पंजाब: अमृतसर के नाग कलां इलाके में फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में आग लगने से कुल 4 लोगों की मृत्यु हो गई। SSP ग्रामीण सतिंदर पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी। आग गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे लगी। आग लगने से फैक्टरी में पड़े 500 के करीब केमिकल ड्रम एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्टरी में 1600 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। आग बुझाने में एयरफोर्स की गाड़ियों सहित 80 फायर टेंडर लगाए गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फैक्टरी के मालिक के अनुसार फैक्टरी में करीब 1,600 कर्मचारी काम करते हैं। उनके मुताबिक फैक्टरी के अंदर 500 के करीब केमिकल के ड्रम पड़े हुए थे, जिसमें से ज्यादातर नष्ट हो गए। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

यूपी के कानपुर में एक कपड़े के गोदाम में आग की सूचना

उधर यूपी के कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि कपड़े का गोदाम में आग लगी है, जिसमें आर्मी के वर्दी आदि बनती हैं। फायर टेंडर की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग को बढ़ने से रोक दिया गया है, आग को बुझाने का प्रयास जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गुरुग्राम के सदर बाजार में साड़ी की एक दुकान में आग लगी

इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह साड़ी की एक दुकान में आग लग गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सदर बाजार में करिश्मा साड़ी स्टोर में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। गुरुग्राम के भीम नगर में दमकल केंद्र अधिकारी यादविंदर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे सदर बाजार के रामलीला मैदान के निकट स्थित करिश्मा साड़ी स्टोर में आग लगने की सूचना मिली। भीम नगर दमकल केंद्र से दमकल की दो गाड़ियों, सेक्टर 29 के दमकल केंद्र से दो और सेक्टर 37 के दमकल केंद्र से दमकल के एक वाहन को तुरंत घटनास्थल भेजा गया।’’ उन्होंने कहा कि आग इमारत के निचले तल पर लगी थी और आग पर सुबह करीब सवा पांच बजे काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Web Title: 4 people killed, many injured in fire in Punjab pharmaceutical factory 1600 employees were working

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे