पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 4 बड़े नेता कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से हो सकते हैं गैरहाजिर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 13, 2022 03:09 PM2022-03-13T15:09:36+5:302022-03-13T15:15:42+5:30

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी सहित दो अन्य वरिष्ठ नेता अनुपस्थित रह सकते हैं। मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

4 big leaders including Manmohan Singh may be absent from Congress meeting | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 4 बड़े नेता कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से हो सकते हैं गैरहाजिर

फाइल फोटो

Highlights89 साल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह खराब स्वास्थ्य के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगेपूर्व प्रधानमंत्री सिंह के अलावा पूर्व रत्रा मंत्री समेत 2 अन्य नेता भी बैठक से किनारा कर सकते हैंशाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली कार्य समिति बैठक में 57 नेताओं को आमंत्रित किया गया है

दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद होने वाली कांग्रेस पार्टी की महामैराथन बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के 4 वरिष्ठ दिग्गज किनारा कर सकते हैं।

समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक पार्टी की ओर से लिए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण फैसलों के लिए आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य एवं अन्य कारणों से इन नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है।

पार्टी नेतृत्व सहित वरिष्ठ नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी के मिली शर्मनाक हार पर चर्चा होने वाली है। जिसमें 89 साल के हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह खराब स्वास्थ्य के कारण शामिल नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री सिंह के अलावा कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी सहित दो और वरिष्ठ नेता पार्टी की इस शीर्ष बैठक से अनुपस्थित रह सकते हैं।

आज शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से कुल मिलाकर 57 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

इससे पहले खबर मिली थी कि डॉक्टर मनमोहन सिंह आज सुबह सोनिया गांधी के आवास पर हुई पार्टी की रणनीति बैठक में भी नहीं गये थे। कांग्रेस पार्टी की ओर से संसद के बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय समूह द्वारा बैठक आज थी।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, के सुरेश और जयराम रमेश सहित अन्य बड़े नेता शामिल हुए थे।

मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

उन्हें पिछले साल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय रोग के इलाज के लिए कार्डियो न्यूरो सेक्शन में भर्ती भी कराया गया था। उससे पहले जनवरी 2009 में डॉक्टर मनमोहन सिंह की कार्डियक बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। 

मौजूदा समय में राज्यसभा के सदस्य डॉमनमोहन सिंह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण सक्रिय सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाये हुए हैं।

इससे पहले अप्रैल 2020 में सोनिया गांधी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को कोरोनो काल में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों को औपचारिक रूप देने के लिए बनी 11 सदस्यीय आंतरिक समिति के प्रमुख नियुक्त किया था। 

Web Title: 4 big leaders including Manmohan Singh may be absent from Congress meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे