पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट

By भाषा | Updated: January 5, 2021 15:31 IST2021-01-05T15:31:42+5:302021-01-05T15:31:42+5:30

389 cadets enrolled in 144th NDA course last year: Commandant | पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट

पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट

नयी दिल्ली, पांच जनवरी पिछले साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 144वें पाठ्यक्रम में कुल 389 कैडेटों ने दाखिला लिया। उनमें से 19 कैडेट मित्र देशों के हैं।

एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने यह टिप्पणी की। इससे पहले कुछ फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया था कि प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेने वाले कैडेटों की संख्या में कमी आयी है। उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल मिस्त्री ने यह स्पष्टीकरण दिया।

उन्होंने कहा, "370 भारतीय कैडेटों और 19 विदेशी कैडेटों यानी कुल 389 कैडेटों ने आखिरी पाठ्यक्रम (144 वें पाठ्यक्रम) में दाखिला लिया है।’’

उन्होंने कहा कि उनके हवाले से एनडीए में दाखिला में कमी आने संबंधी अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी और निंदनीय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 389 cadets enrolled in 144th NDA course last year: Commandant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे