गुजरात में कोविड-19 के 380 नये मामले सामने आये, 367 संक्रमण मुक्त हुए
By भाषा | Updated: January 26, 2021 21:15 IST2021-01-26T21:15:26+5:302021-01-26T21:15:26+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 380 नये मामले सामने आये, 367 संक्रमण मुक्त हुए
अहमदाबाद, 26 जनवरी गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,59,867 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,381 पर पहुंच गया है।
बयान के अनुसार प्रदेश में आज 637 लोग ठीक हुए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,51,400 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 4086 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।