राजस्थान में 3.74 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिली

By भाषा | Updated: September 13, 2021 22:31 IST2021-09-13T22:31:59+5:302021-09-13T22:31:59+5:30

3.74 crore people got first dose of vaccine in Rajasthan | राजस्थान में 3.74 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिली

राजस्थान में 3.74 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिली

जयपुर, 13 सितंबर राजस्थान में टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 3.74 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान ने टीकाकरण अभियान के तहत आज टीके की पांच करोड़ खुराक लगाने का आंकड़ा पार कर लिया। यह स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और आमजन के सहयोग का नतीजा है। 5.14 करोड़ की आबादी के लगभग 73 प्रतिशत (3.74 करोड़) को कम से कम एक खुराक व करीब 25 प्रतिशत (1.27 करोड़) लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह है और हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को टीका लगाकर कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को दूर करेंगे।’’

इससे पहले राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस रोकथाम के प्रबंधन के बाद अब राजस्थान टीकाकरण में भी अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनता जा रहा है। सोमवार शाम चार बजे तक राज्य में कुल पांच करोड़ से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3.74 crore people got first dose of vaccine in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे