दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,734 नए मामले
By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:07 IST2020-12-03T21:07:42+5:302020-12-03T21:07:42+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,734 नए मामले
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 70000 से अधिक लोगों की जांच करने के बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,734 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर घटकर 4.96 फीसद रह गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार कल 33,298 आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गयी हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि 82 और लोगों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 9,424 हो गई है।
बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 29,120 रह गई है, जो एक दिन पहले 30,302 थी।
अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,82,058 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।