मध्यप्रदेश के 35.50 लाख किसानों को मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:01 IST2020-12-17T22:01:30+5:302020-12-17T22:01:30+5:30

35.50 lakh farmers of Madhya Pradesh will get relief amount of 1600 crore rupees | मध्यप्रदेश के 35.50 लाख किसानों को मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि

मध्यप्रदेश के 35.50 लाख किसानों को मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि

भोपाल, 17 दिसंबर मध्यप्रदेश में शुक्रवार को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि राज्य के लगभग 35.50 लाख किसानों के खातों में डाली जाएगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के किसानों को संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने 18 दिसंबर को राज्य में हो रहे चार स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय महासम्मेलन रायसेन में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान शामिल होंगे। अन्य सम्मेलन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इन किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। इससे करीब 35.50 लाख किसान लाभान्वित होंगे।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रायसेन में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें लगभग 20,000 किसान सम्मिलित होंगे। अन्य जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे। इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि इन किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों में सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का पालन अवश्य हो। सभी किसान मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को दोपहर लगभग दो बजे संबोधित करेंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि नए कृषि कानूनों के लाभकारी प्रावधानों के संबंध में किसानों को विस्तार से इन सम्मेलनों में जानकारी प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35.50 lakh farmers of Madhya Pradesh will get relief amount of 1600 crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे