नगालैंड में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,340 हुई

By भाषा | Published: December 6, 2020 01:32 PM2020-12-06T13:32:23+5:302020-12-06T13:32:23+5:30

35 new cases of Kovid-19 in Nagaland, 11,340 total infected people | नगालैंड में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,340 हुई

नगालैंड में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,340 हुई

कोहिमा, छह दिसंबर नगालैंड में शनिवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,340 हो गई है। हालांकि, इस दौरान कोई और मरीज संक्रमणमुक्त नहीं हुआ। इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड संख्या में मरीज स्वस्थ हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने कहा कि कुल नए मामलों में से 34 मामले कोहिमा और एक नया मामला किफिर जिले में सामने आया है।

विभाग के अनुसार शनिवार को कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और यहां स्वस्थ होने की दर घटकर 93.9 प्रतिशत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को स्वस्थ होने की दर 94.14 प्रतिशत थी। हांगसिंग ने बताया कि संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की कुल संख्या अब भी 68 है।

उन्होंने बताया कि नगालैंड में अभी 511 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,649 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 112 मरीज अन्य राज्यों में जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 new cases of Kovid-19 in Nagaland, 11,340 total infected people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे