दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Published: January 17, 2020 12:50 AM2020-01-17T00:50:11+5:302020-01-17T06:06:33+5:30

15 जनवरी तक देश में निर्मित शराब की 47 शराब बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की, 318 बोतलें 375 मिलीलीटर क्षमता की और 25,681 बोतलें 180 मिलीलीटर क्षमता की जब्त की गई हैं।

339 FIR lodged under Excise Act after Code of Conduct came into force in Delhi | दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज

विदेशी शराब की 502 बोतलें 750 मिलीलीटर की और 194 बोतलें 375 मिलीटर की पकड़ी गई हैं।

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है।चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इस दौरान 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की छह जनवरी को घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आबकारी कानून के साथ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इस दौरान 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक देश में निर्मित शराब की 47 शराब बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की, 318 बोतलें 375 मिलीलीटर क्षमता की और 25,681 बोतलें 180 मिलीलीटर क्षमता की जब्त की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा विदेशी शराब की 502 बोतलें 750 मिलीलीटर की और 194 बोतलें 375 मिलीटर की पकड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 89,391 बोतलें देशी शराब की भी पकड़ी गई हैं। इस दौरान कुल 87 प्रविष्टियां दर्ज की गई जिनमें 82 प्राथमिकी और पांच दैनिक डायरी शामिल है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ दर्ज मामले भी शामिल हैं।

Web Title: 339 FIR lodged under Excise Act after Code of Conduct came into force in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे