महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,320 नये मामले, संक्रमण से और 61 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:16 IST2021-09-23T22:16:33+5:302021-09-23T22:16:33+5:30

3,320 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, infection and 61 deaths | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,320 नये मामले, संक्रमण से और 61 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,320 नये मामले, संक्रमण से और 61 लोगों की मौत

मुंबई, 23 सितंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,320 नये मामले आए, वहीं संक्रमण से और 61 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 65,34,557 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,38,725 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में 4,050 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 63,53,079 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 39,191 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,61,842 लोग गृह-पृथकवास में हैं जबकि 1,461 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं।

राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 97.22 प्रतिशत जबकि मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 5,76,46,515 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,320 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, infection and 61 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे