दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले
By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:48 IST2021-12-27T16:48:23+5:302021-12-27T16:48:23+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए, जो कि नौ जून के बाद से अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,106 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,43,683 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।