कर्नाटक में कोविड-19 के 3222 नये मामले सामने आये, 93 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:36 IST2021-06-29T20:36:32+5:302021-06-29T20:36:32+5:30

3222 new cases of Kovid-19 were reported in Karnataka, 93 more patients died | कर्नाटक में कोविड-19 के 3222 नये मामले सामने आये, 93 और मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 3222 नये मामले सामने आये, 93 और मरीजों की मौत

बेंगलुरु, 29 जून कर्नाटक में कोविड-19 के 3,222 नये मामले सामने आये हैं जबकि 93 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 28,40,428 और मृतक संख्या बढ़कर 34,929 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी।

दिन के दौरान 14,724 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई जो कि संक्रमण के नये मामलों की संख्या से अधिक है। इससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 27,19,479 हो गई।

मंगलवार को सामने आये कोविड-19 के 3,222 नये मामलों में से 753 बेंगलुरु शहर से थे। वहीं शहर में 10,722 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 16 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 85,997 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3222 new cases of Kovid-19 were reported in Karnataka, 93 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे