कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2021 23:07 IST2021-11-27T23:07:10+5:302021-11-27T23:07:10+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत
बेंगलुरु, 27 नवंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 322 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,95,285 हो गई। इसके अलावा तीन और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 38,196 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिन भर में 176 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,50,306 तक पहुंच गई है।
बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,754 है। शनिवार को 94,651 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 5,30,93,361 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।