दिल्ली में कोविड-19 के 321 नए मामले

By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:58 IST2021-03-06T19:58:59+5:302021-03-06T19:58:59+5:30

321 new cases of Kovid-19 in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 के 321 नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 के 321 नए मामले

नयी दिल्ली, पांच मार्च दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 321 नये मामले सामने आये जो मार्च में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक का रोजाना आंकड़ा हैं। कोरोना वायरस के मामलों में आकस्मिक वृद्धि के चलते संक्रमण दर 0.60 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये।

शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी और 312 नये मामले सामने आए थे।

यह बृहस्पतिवार को सामने आए 261 मामलों के लिहाज से भी संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा है।

विभाग के अनुसार शनिवार को एक मरीज की मौत हो जाने के साथ ही यहां अबतक 10,919 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी को कुल 585 मामले सामने आए थे जबकि चार जनवरी को संक्रमण के मामलों की संख्या 384 थी। इसके मुताबिक 11 जनवरी को दैनिक मामले घटकर 306 हो गए थे लेकिन 12 जनवरी को मामले बढ़कर 386 हो गए थे।

फरवरी में संक्रमण के मामलों में गिरावट शुरू हुई और 26 फरवरी को 256 मामले दर्ज किये गए जो साल के दूसरे महीने में एक दिन में दर्ज सबसे ज्यादा मामले थे।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 1779 मरीज उपचाररत हैं। संक्रमण दर शुक्रवार के 0.53 प्रतिशत से बढ़कर 0.60प्रतिशत पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने मामलों में इस वृद्धि के लिए लेागों में ‘सबकुछ ठीकठाक होने की भावना’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसी भावना के चलते वे कोविड-19 अनुकूल आचरण नहीं कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 321 new cases of Kovid-19 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे