ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:08 IST2020-12-31T17:08:33+5:302020-12-31T17:08:33+5:30

315 new cases of Kovid-19 in Odisha, two dead | ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले, दो लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले, दो लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,621 हो गई। वहीं, दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,873 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 181 नए मामले सामने आए हैं और 134 संक्रमितों की जानकारी संपर्कों की तलाश के दौरान हुई।

अधिकारी ने बताया कि कटक में सबसे ज्यादा 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बोलंगीर में 40 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा और पुरी जिले में लोगों की मौतें हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 53 मरीजों की मौत अब तक दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है।

राज्य में अब 2,592 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3,25,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 315 new cases of Kovid-19 in Odisha, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे