दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 31 व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 22, 2021 11:36 PM2021-01-22T23:36:41+5:302021-01-22T23:36:41+5:30

31 people arrested for fraudulent fraudulent call center busted in Delhi | दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 31 व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 31 व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 22 जनवरी दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का संचालन करके बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 30 महिलाओं समेत 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र के जीटी रोड के पास स्थित एक इमारत से संचालित किए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) संजय कुमार सैन ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी लोगों को फोन करके उन्हें बैंक में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने को कहते थे।

उन्होंने बताया कि जांच में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे फोन करके और इंटरनेट पर विज्ञापन के जरिए लोगों को नौकरी का झांसा देकर वेबसाइट पर केवल 10 रुपये का भुगतान करके पंजीकरण कराने को कहते थे।

अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी पीड़ित को एक लिंक भेजकर उस पर ब्योरा भरने का झांसा देकर ओटीपी की जानकारी हासिल करने के बाद बैंक खाते से हजारों रुपये साफ कर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 31 people arrested for fraudulent fraudulent call center busted in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे