अहमदाबाद, 13 जुलाई गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,305 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुजरात में अब तक इस घातक वायरस के कारण 10,074 लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 113 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके साथ ही राज्य में अब तक 8,13,512 लोग ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 719 मरीज उपचाराधीन हैं और राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 98.69 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।