उप्र में कोविड-19 से 31 और मौतें, 1967 नए मरीज

By भाषा | Published: December 3, 2020 07:59 PM2020-12-03T19:59:51+5:302020-12-03T19:59:51+5:30

31 more deaths from Kovid-19 in Uttar Pradesh, 1967 new patients | उप्र में कोविड-19 से 31 और मौतें, 1967 नए मरीज

उप्र में कोविड-19 से 31 और मौतें, 1967 नए मरीज

लखनऊ, तीन दिसंबर पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई तथा 1967 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7848 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1967 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वक्त 22,990 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,69,895 नमूनों की कोविड जांच की गई राज्य में अब तक 1,97,88,497 नमूने जांचे जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निजी लैब में आरटी-पीसीआर की जांच कराने के लिए निर्धारित दरों में कटौती कर दी है और पहले जो जांच 1600 रुपए में होती थी वह अब 700 से 900 रुपये के बीच होगी।

प्रसाद ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति लैब में जाकर अपना नमूना देता है तो उसे 700 रुपये देने होंगे और अगर निजी लैब का कर्मचारी घर आकर नमूने एकत्र करेगा तो जांच के लिए 900 रुपये देने पड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 31 more deaths from Kovid-19 in Uttar Pradesh, 1967 new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे