तिरूवनंतपुरम, 20 मई केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30,491 नये मामले सामने आये जबकि 128 लोगों की महामारी से मौत हो गयी । इसके साथ ही संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या प्रदेश में क्रमश: 22,33, 904 तथा 6,852 पर पहुंच गयी है । सरकार ने इसकी जानकारी दी ।
राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में आज 44,369 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19,38,887 हो गयी है।
प्रदेश में फिलहाल 3,17,850 उपचाराधीन मरीज हैं ।
सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 23.18 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।