लाइव न्यूज़ :

Delhi Violence: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा- 700 लोगों पर हो चुकी FIR दर्ज, 2647 लोगों को हिरासत में लिया

By शीलेष शर्मा | Updated: March 12, 2020 10:22 IST

अधीर रंजन चौधरी की दलील थी कि दिल्ली जलती रही, और तीन दिन तक पुलिस तमाशा देखती रही. उन्होंने पूछा कि गृह मंत्री क्या कर रहे थे. प्रधानमंत्री अब तक क्यों नहीं बोले. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को ही क्यों भेजा गया, गृह मंत्री शाह की जिम्मेदारी नहीं थी कि वे हिंसा प्रभावित लोगों के आसू पोंछते

Open in App
ठळक मुद्देपिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को कराने के लिए 300 से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश से आए थे. यह बात गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली की हिंसा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही. सबसे पहले चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह की इस्तीफे की मांग की.

पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को कराने के लिए 300 से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश से आए थे. यह बात गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली की हिंसा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही. सबसे पहले चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह की इस्तीफे की मांग की.

अधीर रंजन चौधरी की दलील थी कि दिल्ली जलती रही, और तीन दिन तक पुलिस तमाशा देखती रही. उन्होंने पूछा कि गृह मंत्री क्या कर रहे थे. प्रधानमंत्री अब तक क्यों नहीं बोले. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को ही क्यों भेजा गया, गृह मंत्री शाह की जिम्मेदारी नहीं थी कि वे हिंसा प्रभावित लोगों के आसू पोंछते. दिल्ली की हिंसा को एक शर्मनाक दाग बताते हुए इसे पूरे तरह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी बताया.  

अधीर रंजन चौधरी के साथ-साथ तमाम विपक्षी दलों ने भी गृहमंत्री अमित शाह की खामोशी पर सवाल खड़े किए और उनके इस्तीफे की मांग की.

चर्चा का विस्तार से जवाब देते हुए शाह ने कहा कि इस हिंसा को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हुआ है. मैं चाहता हूं कि दुनिया के सामने सच्चाई पहुंचे. दिल्ली पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस को शाबासी दी कि उसने इस हिंसा को पूरी दिल्ली में नहीं फैलने दिया.  उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को उनके कहने पर भेजा गया था. पूरा घटनाक्रम बताते हुए अमित शाह ने सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया और बताया कि हिंसा को रोकने के लिए कब-कब क्या फैसले किये.

उन्होंने दावा किया कि अब तक 700 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 2647 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

एक बड़ा खुलासा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जो वीडियो  लोगों से मिले है उनकी जांच की जा रही है उनमें एक वीडियो ऐसा है जो इस बात का खुलासा करेगा कि अंकित की हत्या के पीछे कौन था.

उन्होंने यह भी बताया कि 1100 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसके आधार पर उन सभी को कानून के दायरे में लाया जाएगा और किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. गृहमंत्री ने शंका जताई कि इस हिंसा के पीछे एक सुनियोजित षडयंत्र था जिसके लिए मामला दर्ज कर लिया गया है. इतना ही नहीं हवाला के जरिए हिंसा फैलाने के इरादे से जिन लोगों ने पैसा उपलब्ध कराया उनको भी कानून के दायरे में ले लिया गया है.

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमले की कोई कसर नहीं छोड़ी, बिना सोनिया, राहुल और प्रियंका का नाम लिये इशारा किया कि रामलीला मैदान में सोनिया ने जो भाषण दिया उससे माहौल गरमाया और ऐसे ही भड़काऊ भाषण के कारण हिंसा फैली.चर्चा में जिन प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया उनमें टी.आर. बालू, मीनाक्षी लेखी, सौगत राय, विनायक राऊत, राजीव रंजन सिंह, पिनाकी मिश्रा, रितेश पांडे और एन.के. प्रेमचंद्रन के नाम प्रमुख है.  विपक्षी दल जहां गृहमंत्री के  इस्तीफे की मांग कर रहे थे वहीं सरकार के सहयोगी दल उनके समर्थन में खड़े थे. इससे पहले कि शाह अपना भाषण खत्म करते कांग्रेस के सदस्य शाह के इस्तीफे की मांग उठाते हुए सदन से उठकर चले गये. 

टॅग्स :दिल्ली हिंसाकांग्रेसअमित शाहअधीर रंजन चौधरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत