छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 30 नए मामले
By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:50 IST2021-11-28T22:50:56+5:302021-11-28T22:50:56+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 30 नए मामले
रायपुर, 28 नवंबर छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,06,763 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिन में संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 13,593 बनी हुई है। वहीं अब तक 9,92,840 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में 330 मरीजों का उपचार चल रहा है। रायपुर और दुर्ग में संक्रमण के सात-सात नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।