जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया

By सुमित राय | Published: June 26, 2020 06:21 PM2020-06-26T18:21:32+5:302020-06-26T18:49:19+5:30

जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी को ढेर कर दिया।

3 terrorists were neutralized today morning in Tral of Jammu-Kashmir. No civilian was injured in the operation, says Brigadier V Mahadevan | जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया

बिग्रेडियर विजय महादेवन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने त्राल में आतंकियों को मार गिराया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsजम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।42 राष्ट्रीय  राइफल्स, जेके पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया।बिग्रेडियर विजय महादेवन ने बताया कि आतंकियों ने भागने की कोशिश की, तब सैनिकों ने उन्हें मार​ गिराया।

जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है और संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार शाम त्राल के पास चेवा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर 42 राष्ट्रीय  राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया और आज तीन आतंकियों को मार गिराया।

आरआर कमांडर सेक्टर 1 बिग्रेडियर विजय महादेवन ने बताया, "कल (गुरुवार) शाम हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस से त्राल के पास चेवा गांव में अज्ञात आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। इसके बाद 42 राष्ट्रीय  राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने हमारे सैनिकों पर फायरिंग की और घर में छुपने की कोशिश की।"

उन्होंने आगे बताया, "हमने आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने सरेंडर करने से मना कर दिया और हमारे सैनिकों पर फायरिंग करने लगे। आज (शुक्रवार) सुबह जब आतंकवादियों ने दोबारा भागने की कोशिश की, तब हमारे सैनिकों ने उन्हें मार​ गिराया।"

अनंतनाग में आतंकी हमले में सीआरपीएफ कर्मी शहीद

अनंतनाग के बिजबेहाड़ा के जीरपोरा हाईवे पर सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर शुक्रवार को कुछ आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान के घायल, जबकि एक के शहीद होने की सूचना है। आतंकवादियों के इस हमले में 4 वर्षीय बच्चा भी घायल हुआ है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जबकि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया है।

सीआरपीएफ का एक गश्ती दल जब जीरपोरा हाईवे पर से गुजर रहा था तो ये आतंकी वहां पहले से ही हमले की फिराक में छिपे हुए थे। सीआरपीएफ का वाहन जैसे ही पास आया, आतंकवादियों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान 4 साल के बच्चे नेहान को भी गोली लगी।

Web Title: 3 terrorists were neutralized today morning in Tral of Jammu-Kashmir. No civilian was injured in the operation, says Brigadier V Mahadevan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे