बंगाल: भाटपारा हिंसा में दो लोगों की मौत, बीजेपी का तीन सदस्यीय दल करेगा दौरा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 21, 2019 05:24 PM2019-06-21T17:24:07+5:302019-06-21T17:25:13+5:30

गुरुवार को भाटपारा में दो गुटों के बीच भयंकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे। इलाके में दोनों गुटों की ओर से बम बरसाए गए और गोलीबारी की गई। बाद में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और सैन्य बल को तैनात किया गया।

3 member delegation of BJP to Visit Bhatpara to review Clash that broken between two groups of miscreants | बंगाल: भाटपारा हिंसा में दो लोगों की मौत, बीजेपी का तीन सदस्यीय दल करेगा दौरा

भाटपारा हिंसा के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन किया गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपंश्चिम बंगाल के भाटपारा इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत से सियासत गरमा गई है।बीजेपी की तीन सदस्यीय दल भाटपारा इलाके का दौरा करेगा।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा इलाके में गुरुवार (20 जून) को दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। भारतीय जनता पार्टी का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाटपारा का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह और वीडी राम शामिल हैं। ये प्रतिनिधिमंडल शनिवार (22 जून) को भाटपारा पहुंचेगा। 

बता दें कि गुरुवार को भाटपारा में दो गुटों के बीच भयंकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे। इलाके में दोनों गुटों की ओर से बम बरसाए गए और गोलीबारी की गई। बाद में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और सैन्य बल को तैनात किया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिसवालों ने भी कथित तौर पर गोलियां चलाईं। 

उत्तर 24 परगना जिले का भाटपारा ऐसा इलाका है जहां लोकसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा की वारदातें हुई थीं और उसके बाद भी घटनाएं सामने आती रही हैं। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक झड़प में जो लोग मारे गए हैं, वे कथित तौर पर बीजेपी के समर्थक थे। कहा जा रहा है कि जब से अर्जुन सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से हिंसा की वारदातें बढ़ गई हैं। अर्जुन सिंह पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक थे। लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने टीएमसी का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में आ गए थे। वह बैरकपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते। उन पर आरोप लग रहा है कि वह टीएमसी में फूट डालने का काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव के बाद भारी संख्या में टीएमसी से बीजेपी में नेता का आना देखा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पार्टी से नेताओं के जाने से टीएमसी पहले के मुकाबले कमजोर हो रही है और अपने दबदबे वाले इलाकों में नियंत्रण खो रही है। कहा जा रहा है कि उत्तर 24 परगना जिले की पांच नगर पालिकाओं पर से टीएमसी का नियंत्रण चला गया है। 

Web Title: 3 member delegation of BJP to Visit Bhatpara to review Clash that broken between two groups of miscreants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे