जम्मू कश्मीर में पकड़े गए लश्कर के 3 आतंकी, भारी मात्रा में हथियार व नकदी भी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 19, 2020 04:36 PM2020-09-19T16:36:24+5:302020-09-19T17:20:10+5:30

पुलिस गिरफ्तार तीनों आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। ये तीनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रहने वाले हैं।

3 Lashkarite terrorists caught in Jammu and Kashmir, huge amount of arms and cash also recovered | जम्मू कश्मीर में पकड़े गए लश्कर के 3 आतंकी, भारी मात्रा में हथियार व नकदी भी बरामद

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस का दावा है कि इनसे जिला राजौरी और शोपियां में सक्रिय लश्कर के नेटवर्क के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है।जानकारी के अनुसार पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि शहर के गुर्दन वाला इलाके में तीन संदिग्ध लोग घूम रहे हैं।सूत्रों की जानकारी के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने जिला राजौरी में सर्च ऑपरेशन चलाया और तीनों को गिरफ्तार किया।

जम्मू: जम्मू संभाग के जिला राजौरी में एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व नकदी भी बरामद हुई है।

पुलिस गिरफ्तार तीनों आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। ये तीनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि इनसे जिला राजौरी और शोपियां में सक्रिय लश्कर के नेटवर्क के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि शहर के गुर्दन वाला इलाके में तीन संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर तलाश शुरू की।

जम्मू आइजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने जिला राजौरी में सर्च ऑपरेशन चलाया और उसी दौरान इन तीनों आतंकवादियों को पकड़ा गया।

इनके कब्जे से दो एके-56 राइफल, उसकी छह मेगजीन, 180 राउंड, दो चीन निर्मित पिस्तौल, उसकी तीन मेगजीन, 30 राउंड, चार ग्रेनेड, दो पाउच और एक लाख रूपये बरामद किए।

पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान राहिल बशीर, आमीर जान उर्फ हमजा, हाफिज यूनस वानीके तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है।

सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकी हथियारों से लैस होकर राजौरी की ओर बढ़ रहे थे और खून खराबा करने की फिराक में थे। सूत्रों का कहना है कि तीनों आतंकी सेना और पुलिस के ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें सुरक्षाबलों ने दबोच लिया। इस मामले में तीनों से कड़ी पूछताछ जारी है।

Web Title: 3 Lashkarite terrorists caught in Jammu and Kashmir, huge amount of arms and cash also recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे