पुंछ में LOC पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के मेजर समेत 3 जख्मी, हिरासत में पाकिस्तानी नागरिक

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 29, 2022 07:42 PM2022-04-29T19:42:42+5:302022-04-29T19:42:42+5:30

पुंछ में एलओसी के पास शुक्रवार को माइन ब्लास्ट हो गया है, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवाब घायल हो गए हैं। कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना के जवान नियमित गश्त कर रहे थे, इस दौरान धमाका हो गया है।

3 Including Army Major Injured In Landmine Blast On LoC In Poonch, Pakistani Citizen In Custody | पुंछ में LOC पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के मेजर समेत 3 जख्मी, हिरासत में पाकिस्तानी नागरिक

पुंछ में LOC पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के मेजर समेत 3 जख्मी, हिरासत में पाकिस्तानी नागरिक

Highlightsभारतीय सेना के जवानों द्वारा नियमित रूप से की जाने वाली गश्ती के दौरान हुआ धमाका घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जारी है तीनों का इलाज

जम्मू: प्रदेश के एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर में सेना का एक मेजर रैंक का अफसर और दो जवान उस समय जख्मी हो गए जब एक बारूदी सुरंग का विस्फोट हुआ। इस बीच पुंछ से सटे राजौरी जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी पकड़ा गया है।

पुंछ में एलओसी के पास शुक्रवार को माइन ब्लास्ट हो गया है, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवाब घायल हो गए हैं। कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना के जवान नियमित गश्त कर रहे थे, इस दौरान धमाका हो गया है। सुरक्षाबलों ने घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जख्मी होने वालों की पहचान मेजर गुरूंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवालदार हुकुम के तौर पर हुई है।

इस बीच राजौरी में एलओसी के पास से भारतीय सेना के जवानों ने एक अधेड़ उम्र के पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थिति में एलओसी के पास घूम रहा था। सेना ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। सेना ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि सेना ने जिला राजौरी की तहसील मंजाकोट के सेक्टर तारकुंडी में एलओसी के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान कोटली के ममूद अली (55) के तौर पर हुई है। व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।

Web Title: 3 Including Army Major Injured In Landmine Blast On LoC In Poonch, Pakistani Citizen In Custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे