आतंकवाद का पुतला फूंकते समय नागपुर में 3 झुलसे, अस्पताल पहुंचाया गया

By फहीम ख़ान | Published: June 12, 2024 07:58 PM2024-06-12T19:58:21+5:302024-06-12T20:00:13+5:30

बडकस चौक में किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का प्रतिकात्मक पुतला फूंकते समय अचानक आग भड़की और इसमें तीन प्रदर्शनकारी बूरी तरह झुलस गए।

3 burnt in Nagpur while burning effigy of terrorism, rushed to hospital | आतंकवाद का पुतला फूंकते समय नागपुर में 3 झुलसे, अस्पताल पहुंचाया गया

आतंकवाद का पुतला फूंकते समय नागपुर में हादसा

Highlightsआतंकवाद का पुतला फूंकते समय नागपुर में 3 झुलसेश्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों द्वारा फायरिंग के विरोध में था प्रदर्शनतीन प्रदर्शनकारी बुरी तरह झुलस गए

नागपुर: जम्मू -कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाते श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों द्वारा फायरिंग के बाद बस गहरी खाई में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है। आतंकी हमले को लेकर जगह -जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसी श्रृंखला में विश्‍व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, महानगर के नेतृत्व में बुधवार को नागपुर शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। बडकस चौक में किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का प्रतिकात्मक पुतला फूंकते समय अचानक आग भड़की और इसमें तीन प्रदर्शनकारी बूरी तरह झुलस गए।


 
जानकारी के अनुसार, नागपुर के बडकस चौक, महल  इलाके में बुधवार की शाम 5 बजे दौरान विश्‍व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले इस कायराना हमले का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और आतंकवाद के प्रतिकात्मक पुतले को इस समय जलाया गया। इसी दौरान अचानक किसी प्रदर्शनकारी ने बोतल से पेट्रोल उंडेल दिया। देखते ही देखते आग भड़क गई और इस आग में तीन प्रदर्शनकारी बूरी तरह झुलस गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत झुलसे प्रदर्शनकारियों को अस्पताल पहुंचाया।

Web Title: 3 burnt in Nagpur while burning effigy of terrorism, rushed to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे