गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले
By भाषा | Updated: February 22, 2021 19:13 IST2021-02-22T19:13:10+5:302021-02-22T19:13:10+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले
पणजी, 22 फरवरी गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 54,591 हो गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 से 787 मरीजों की मौत हो चुकी है और 53,340 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में राज्य में 464 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।