झारखंड में कोरोना वायरस के 288 नए मरीज, चार की मौत

By भाषा | Published: November 14, 2020 07:20 PM2020-11-14T19:20:01+5:302020-11-14T19:20:01+5:30

288 new patients of corona virus in Jharkhand, four dead | झारखंड में कोरोना वायरस के 288 नए मरीज, चार की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस के 288 नए मरीज, चार की मौत

रांची, 14 नवंबर झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई और 288 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 921 हो गयी है जबकि कुल मामलों की संख्या 1,05,781 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1,01,569 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा 3291 लोग विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राज्य में रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो में एक-एक संक्रमित ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 24,722 नमूनों की जांच की गयी थी।

रांची से 84, बोकारो से 45, पूर्वी सिंहभूम से 29 एवं धनबाद से 26 नये मरीजों की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 288 new patients of corona virus in Jharkhand, four dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे