जम्मू-कश्मीर के रामबन में 28 किलोग्राम पोस्ता जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:59 IST2021-09-16T20:59:36+5:302021-09-16T20:59:36+5:30

जम्मू-कश्मीर के रामबन में 28 किलोग्राम पोस्ता जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
जम्मू, 16 सितंबर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को मादक पदार्थ के दो कथित तस्करों के पास से 28 किलोग्राम पोस्ता जब्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बनिहाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस के एक दल ने श्रीनगर से पंजाब जा रहे एक ट्रक को रोका। पुलिस ने वाहन से 28 किलोग्राम पोस्ता जब्त किया, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान पंजाब के होशियारपुर के बिंदर कुमार और कपूरथला के सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में बनिहाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।