जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आये
By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:45 IST2021-03-27T20:45:43+5:302021-03-27T20:45:43+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आये
श्रीनगर, 27 मार्च जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आए, जिनमें 58 यात्री शामिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,684 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,985 पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग से 75 नए मामले सामने आए हैं और कश्मीर संभाग से 196 नए मामले सामने आए।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 39 यात्री शामिल हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 56 और बारामूला में 42 मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 1,813 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,25,886 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।