अंगुल (ओडिशा) एक जून केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओड़िशा के अंगुल जिले के इस्पात संयंत्र में 270 बिस्तरों वाले कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास भी मौजूद थे ।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बयान जारी कर बताया कि संयंत्र के अंदर कोविड देखभाल केंद्र बनाया गया है। इसमें 270 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर हैं, जिसमें पांच वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बिस्तर भी हैं।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा कि जुलाई तक इस कोविड केंद्र का विस्तार कर इसे 400 बिस्तरों का बनाने की योजना है।
इस केंद्र का उद्घाटन करते हुये प्रधान ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिये जेएसपीएल की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।