मुंबई, 23 जनवरी महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2697 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,06,354 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के कारण 56 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 50,740 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में आज कुल 3,694 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 19,10,521 हो गयी है।
विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 43,870 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।