महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,620 नए मामले, तमिलनाडु में 1,359 नए मरीजों की पुष्टि

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:43 IST2021-10-08T21:43:52+5:302021-10-08T21:43:52+5:30

2,620 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 1,359 new patients confirmed in Tamil Nadu | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,620 नए मामले, तमिलनाडु में 1,359 नए मरीजों की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,620 नए मामले, तमिलनाडु में 1,359 नए मरीजों की पुष्टि

मुंबई/चेन्नई, आठ अक्टूबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई। वहीं, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीजों के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 1,39,470 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 33,011 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 2,943 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 63,97,018 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 5,99,14,679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी ने कहा कि 6.85 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें से 4.64 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए जबकि कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई।

इस बीच, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26,75,592 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 35,754 हो गई।

विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में फिलहाल 16,379 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 1,473 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 26,23,459 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,620 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 1,359 new patients confirmed in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे