जेएनयू परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:52 IST2021-08-26T16:52:28+5:302021-08-26T16:52:28+5:30

26-year-old woman dies in JNU campus, police suspect suicide | जेएनयू परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

जेएनयू परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह 26 वर्षीय एक महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार के बक्सर की रहने वाली माधुरी कुमारी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ब्रह्मपुत्र छात्रावास में अपने पति के साथ रहती थी। उनका पति विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा है। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने कहा कि उसने छात्रावास की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि अभी तक सूसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच जारी है। दक्षिण-पश्चिम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ऊंचाई से गिर गई और उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हमें अस्पताल प्रशासन ने सूचना दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच जारी है ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके। हमें यह छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है।’’ उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26-year-old woman dies in JNU campus, police suspect suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे