महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नए मामले आए, नए स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 167 हुई

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:43 IST2021-12-27T20:43:17+5:302021-12-27T20:43:17+5:30

26 new cases of Omicron came in Maharashtra, the total number of infected with the new form was 167 | महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नए मामले आए, नए स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 167 हुई

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नए मामले आए, नए स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 167 हुई

मुंबई, 27 दिसंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित ‘‘ चिंताजनक स्वरूप’’ओमीक्रोन के 11 मामले अकेले मुंबई में आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया, ‘‘ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 26 नए मामले आज महाराष्ट्र में आए हैं। इनमें से 11 मामले मुंबई में, रायगढ़ के पणवेल नगर निगम क्षेत्र में पांच, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में चार, नांदेड में दो और नागपुर, पालघर, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम क्षेत्र (ठाणे जिला) और पुणे ग्रामीण में एक-एक मामला आया है।’’

विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में अबतक 167 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 new cases of Omicron came in Maharashtra, the total number of infected with the new form was 167

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे